रेड अलर्ट! 2024 में भयानक गर्मी पड़ेगी, त्राहिमाम करेगी दुनिया

(All Photo : Playground AI)

Deepak Verma
Mar 20, 2024

'रेड अलर्ट'

संयुक्त राष्ट्र (UN) की मौसम एजेंसी - वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (WMO) ने ग्लोबल वार्मिंग पर 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

टूटे रिकॉर्ड

WMO के मुताबिक, 2023 में ग्रीनहाउस गैसों, जमीन और पानी के तापमान और ग्लेशियर व समुद्री बर्फ पिघलने में इजाफे के तमाम रिकॉर्ड टूट गए.

क्लाइमेट चेंज का असर

WMO के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के चलते लू, बाढ़, सूखा, जंगल की आग और उष्णकटिबंधीय चक्रवातों का असर 2023 में हर महाद्वीप में महसूस किया गया.

'गर्मी बढ़ेगी'

UN एजेंसी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के ट्रेंड को रिवर्स करने की कोशिशें काफी नहीं पड़ रहीं. 2024 में गर्मी फिर रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

लिमिट के पास

'स्‍टेट ऑफ ग्लोबल क्लाइमेट' रिपोर्ट में WMO ने कहा कि दुनिया पेरिस समझौते की 1.5° सेल्सियस की लिमिट क्रॉस करने के बेहद करीब है.

UN के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि 'पृथ्वी संकट की पुकार लगा रही है.'

गर्मी का असर

WMO के अधिकारी उमर बद्दूर ने कहा कि 2024 की गर्मी 2023 का रिकॉर्ड तोड़ देगी, इसकी बहुत ज्‍यादा संभावना है.

'खतरे की घंटी'

एक एक्‍सपर्ट ने कहा कि हमें ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन पर ब्रेक लगाना होगा. उन्होंने कहा कि WMO रिपोर्ट पूरी दुनिया के लिए 'खतरे की घंटी' है.

VIEW ALL

Read Next Story