हमारे ब्रह्मांड का असली रंग क्‍या है?

(All Photos : NASA)

Deepak Verma
Mar 21, 2024

सोचा है?

कभी रात में आसमान को निहारते हुए आपने सोचा है कि ब्रह्मांड का असली रंग क्‍या है?

'ब्‍लैक' नहीं

भले ही हमें अंतरिक्ष का अधिकतर हिस्सा काला दिखाई पड़ता हो, लेकिन ऐसा है नहीं.

अनंत ब्रह्मांड

हमारे ब्रह्मांड में अनगिनत आकाशगंगाएं हैं, उनमें अनंत अनगिनत तारे हैं. सबकी अपनी रोशनी है.

2002 की स्‍टडी

2002 में जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के दो खगोलशास्त्रियों- कार्ल ग्लेजब्रुक और इवान बाल्ड्री ने दो लाख आकाशगंगाओं की रोशनी में मौजूद रंगों पर स्टडी की.

ब्रह्मांड का रंग

सब रंगों का औसत निकाला गया. उनके मुताबिक, अगर इंसान की आंख इसे देख सकती तो उसे यह 'बीज' यानी गहरा पीला दिखाई देता.

'कॉस्मिक लाटे'

इस औसत रंग को 'कॉस्मिक लाटे' कहा गया. इसका हेक्स ट्रिपलेट कलर कोड #FFF8E7 है. ऊपर कोने में आप यह रंग देख सकते हैं.

संयोग से मिला

इस औसत रंग को ढूंढना कार्ल ग्लेजब्रुक और इवान बाल्ड्री का मकसद नहीं था. वे तारा बनने की प्रक्रिया समझने के लिए विभिन्न आकाशगंगाओं पर रिसर्च कर रहे थे.

VIEW ALL

Read Next Story