दुनिया की 8 सबसे ऊंची पर्वत चोटियां, 4 नंबर वाला कोई नहीं जनता होगा

Zee News Desk
Jul 14, 2024

माउंट एवरेस्ट

8,848.86 मीटर ऊंचाई के साथ नेपाल और तिब्बत की सीमा पर मौजूद ये दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है.

के2

8,611 मीटर ऊंचाई के साथ ये पाकिस्तान और चीन की सीमा पर है और अपनी कठिनाई के लिए मशहूर है.

कंचनजंगा

8,586 मीटर ऊंचाई के साथ ये भारत और नेपाल की सीमा पर मौजूद है और भारत की सबसे ऊंची चोटी है.

ल्होत्से

8,516 मीटर ऊंचाई के साथ ये नेपाल और तिब्बत की सीमा पर माउंट एवरेस्ट के पास मौजूद है.

मकालू

8,485 मीटर ऊंचाई के साथ ये नेपाल और तिब्बत की सीमा पर है और अपने विशिष्ट पिरामिड आकार के लिए मशहूर है.

चो ओयू

8,188 मीटर ऊंचाई के साथ ये नेपाल और तिब्बत की सीमा पर मौजूद है और सबसे आसान आठ हजार मीटर चोटी मानी जाती है.

धौलागिरी

8,167 मीटर ऊंचाई के साथ ये नेपाल में मौजूद है और ये भी चुनौतीपूर्ण चढ़ाई के लिए मशहूर है.

मानसलु

8,163 मीटर ऊंचाई के साथ ये नेपाल में है और अपने खतरनाक मौसम और कठिन मार्गों के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story