यहां रहती है दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी

Shwetank Ratnamber
Jul 27, 2023

1. मॉरिटानिया - 100%

मॉरिटानिया एक मुस्लिम बहुल देश है. इसकी लगभग 100% आबादी मुस्लिम है. मॉरिटानिया के लोग सुन्नी इस्लाम का पालन करते हैं.

2. सोमालिया- 99.8%

सोमालिया भी इस्लामिक देश है. जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं.

3. ट्यूनीशिया- 99.8%

इस देश में इस्लामिक प्रभुत्व का पुराना इतिहास रहा है. हालांकि बाद में यहां उदारवाद की झलक देखी गई. यहां के लोग इस्लामिक परंपराओं का पालन करते हैं.

4. अफगानिस्तान - 99.6%

अफगानिस्तान की 99.6 फीसदी आबादी मुस्लिम है. यहां इस्लाम के मानने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है.

5. ईरान - 99.4%

ईरान शिया मुस्लिम बाहुल्य देश है. यहां की 99.4 फीसदी आबादी मुस्लिम है. दुनिया के सबसे ज्यादा शिया मुसलमान यहीं रहते हैं. यहां इस्लाम का प्रभाव है.

6. पश्चिमी सहारा - 99.4%

पश्चिमी सहारा में बहुसंख्यक आबादी मुस्लिम है. इस क्षेत्र में इस्लाम प्रमुख धर्म है. यहां सहरावी लोगों का भारी बहुमत है, जो पश्चिमी सहारा के मूल निवासी हैं. ये लोग सुन्नी इस्लाम का पालन करते हैं.

7. तुर्की- 99.2%

तुर्की में इस्लाम की प्रमुख शाखा सुन्नी इस्लाम का वर्चस्व है. जिसकी अधिकांश आबादी अनुसरण करती है.

8. यमन- 99.1%

यमन में मुस्लिम आबादी बहुतायत में है. जो इस्लामिक परंपरा का पालन करती है.

9.अल्जीरिया- 99%

अल्जीरिया का संविधान इस्लाम को राज्य धर्म के रूप में मान्यता देता है. अल्जीरिया में ईसाइयों और यहूदियों के समुदाय भी हैं, जिनका विशेष ख्याल रखा जाता है.

मोरक्को- 99%

मोरक्को की 99 फीसदी आबादी मुस्लिम है. इस्लाम मोरक्को की संस्कृति और समाज में गहराई से समाया हुआ है. धार्मिक प्रथाएं मोरक्कोवासियों के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. यहां मस्जिदें और इस्लामिक स्कूल बहुतायत में हैं.

VIEW ALL

Read Next Story