तूतेनखामेन दुनिया की रहस्यमय शख्सियतों में से एक है.

Sep 04, 2023

9 साल की उम्र में वो राजा बना था और सिर्फ 9 साल तक ही राज कर सका था.

तूतेनखामेन के की मौत और डेथ मास्क (Tutankhamun mask) को लेकर कई सवाल उठे.

पहला सवाल तो ये कि 18 साल का राजा किसके लिए खतरनाक साबित हुआ और उसकी मौत कैसे हुई.

जानकार कहते हैं कि पैर टूटने की वजह से किसी की मौत हो गले से नीचे नहीं उतरता.

जहां तक उसकी मौत के पीछे वजह हो सकती है वो सिर के पीछे वार या रक्त संक्रमण को जिम्मेदार माना जा सकता है.

मास्क को गोल्ड के दो लेयर से बनाया गया था. मास्क की आंखों और उसके कॉलर में जेमस्टोन जुड़े हुए थे.

जिसमें लैपिस लाजुली, क्वार्ट्ज और ओबिस्डियन पर अधिक जोर था. मास्क बनाने में 1 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया

शोधकर्ताओं के लिए मास्क का महत्व इसलिए ज्यादा बढ़ा क्योंकि इसमें आर्ट और तकनीक को उच्चतम स्तर पर इस्तेमाल किया गया था.

ममी के सिर को इसके जरिए लपेटा गया था ताकि सिर वाले हिस्से को और अधिक सुरक्षित रखा जा सके.

VIEW ALL

Read Next Story