दुनिया में कई तरह की नदियां हैं.

Sep 05, 2023

कुछ छोटी तो कुछ हजारों किमी लंबी.

लेकिन आज हम आपको ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी है.

इसका नाम Cano Cristales है, जो कोलंबिया में है.

इस नदी का पानी पांच रंगों का दिखाई देता है, जो इसे सबसे खूबसूरत बनाता है.

नदी की खूबसूरती की वजह से ही इसको दैवीय बगीचा भी कहा जाता है.

इस नदी में पांच अलग-अलग रंगों का जल बहता है.

इन रंगों में शामिल हैं- पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग.

पचरंगी पानी की वजह से नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स (River of Five Colors) नाम से भी जाना जाता है.

इस इंद्रधनुषी पानी को लिक्विड रेनबो (Liquid Rainbow) भी पुकारते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story