अगर ब्लैक होल में समा जाए धरती तो दिखेगा ऐसे भयंकर नजारा

Vinay Trivedi
Apr 29, 2023

क्या ब्लैक होल में समा जाएगी धरती?

ब्लैक होल में अगर पृथ्वी समा जाए तो क्या होगा ये सवाल आपके मन में कभी ना कभी जरूर आया होगा. आइए जानते हैं कि वैज्ञानिकों की रिसर्च इस पर क्या कहती है.

ब्लैक होल क्या होता है?

जब कोई विशाल तारा अपने अंत की तरफ पहुंचता है तो वह अपने ही अंदर सिमटने लगता है. फिर वह धीरे-धीरे भारी भरकम ब्लैक होल बन जाता है.

ब्लैक होल के नजदीक पहुंचने पर होगा ऐसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लैक होल के पास पहुंचने पर धरती सेब के साइज से मैगी या नूडल्स के आकार में बदल जाएगी.

ब्लैक होल में समाते वक्त क्या होगा?

अगर धरती ब्लैक होल में समाती है तो भयानक गुरुत्वाकर्षण और बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक चार्ज का सामना करना पड़ेगा.

ब्लैक होल वाली साइड इंसान हुए तो...

अगर धरती पर मौजूद इंसान ब्लैक होल की तरफ हुए तो उन्हें अधिक गुरुत्वाकर्षण फील होगा. ये गुरुत्वाकर्षण ब्लैक होल का होगा.

इंसान के अंगों का बदलेगा आकार

ज्यादा गुरुत्वाकर्षण की वजह से आपके पैर सिर की ओर खिंचने लगेंगे. इंसानी शरीर के अंगों का आकार भी बदलने लगेगा. यह सब ब्लैक होल के केंद्र में टकराने से पहले होगा.

ब्लैक होल में समाने में लगेगा कितना समय?

धरती के ब्लैक होल में समाने में कितना समय लगेगा यह ब्लैक होल के द्रव्यमान पर निर्भर करेगा. यदि ब्लैक होल छोटा होगा तो नुकसान में वक्त लगेगा.

सुपरमैसिव ब्लैक होल होने पर होगा ऐसा

पृथ्वी के सामने अगर सुपरमैसिव ब्लैक होल होगा तो ये सबकुछ होने में कुछ पल ही लगेंगे. उसमें समाते ही धरती समेत सब नूडल्स बन जाएगा.

ब्लैक होल में समाने के बाद धरती का क्या होगा?

हालांकि, ब्लैक होल में समाने के बाद धरती का क्या होगा, इसके बारे में अभी किसी को नहीं पता है. इस पर रिसर्च जारी है.

VIEW ALL

Read Next Story