इजरायल-हमास जंग में तबाही मचा रहा ये बुलडोजर

Chandra Shekhar Verma
Nov 05, 2023

इजरायल के पास एक ऐसा बुलडोजर है, जिसका इस्तेमाल निर्माण कार्य के लिए नहीं, बल्कि जंग के लिए किया जा रहा है.

इस बुलडोजर का नाम IDF Caterpillar D9 है. इजरायल में इसे डूबी (Doobi) के नाम से बुलाते हैं.

बख्तरबंद और हथियारबंद इस बुलडोजर का डूबी है, जिसका मतलब हिब्रू भाषा में टेडी बियर होता है.

IDF Caterpillar D9 में 405-410 हॉर्सपॉवर की ताकत है. इसको चलाने के लिए 2 लोगों की जरूरत होती है.

बुलेटप्रूफ इस बुलडोजर में बम, मशीन गन और स्नाइपर की गोलियों का अधिक असर नहीं होता है.

बुलडोजर के चारों तरफ ऐसे कवच हैं, जिस पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड का असर भी नहीं होता है. वहीं, नीचे धातु की इतनी मोटी परत लगाई गई है कि बारूदी सुरंग फटने से भी इसको नुकसान नहीं होता है.

IDF Caterpillar D9 गड्ढे करने, रेत के बैरियर बनाने, किलाबंदी करने, रेस्क्यू मिशन, पलटी हुई गाड़ियों को उठाने, विस्फोटकों को निष्क्रिय करने में इस्तेमाल होता है.

गाजा पट्टी में इजरायली सेना इस बुलडोडर का यूज हमास आतंकियों के खिलाफ कर रही है.

इस बुलडोजर में FN Mag बेल्जियन मशीन गन लगी है. यह एक मिनट में 650 से 1000 गोलियां दाग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story