स्पीड और सुविधाएं, कैसी होगी भारत की बुलेट ट्रेन?

Ajit Tiwari
Jul 13, 2023

भारत में जापान से 10-10 कोच वाली 24 बुलेट ट्रेन लाने की तैयारी की जा रही है.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन ने इसके लिए प्रपोजल जारी कर दिया है.

इन बुलेट ट्रेनों की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.

10 कोच वाले बुलेट ट्रेन में एक बार में 690 यात्री सफर कर सकेंगे.

10 कोच में 8 स्टैंडर्ड क्लास कार होगी, जिसमें 3 प्लस 2 की सीटिंग होगी.

एक कोच बिजनेस क्लास के लिए होगी, जिसमें 2 प्लस 2 की सीटिंग होगी.

एक कोच फर्स्ट क्लास की होगी, जिसमें 2 प्लस 1 की सीटिंग अरेंजमेंट होगी.

बीमार लोगों और दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए फोल्डिंग बेड की सुविधा होगी.

हाई स्पीड के लिए ट्रेन का डिजाइन एयरोडायनेमिक होगा. इससे दबाव तरंगों की वजह से आने वाली आवाज को भी कम किया जा सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story