यहूदी धर्म को मानने वाले लोग अपने सिर पर आधी टोपी रखते हैं जिससे किप्पा के नाम से जाना जाता है.
इस टोपी को यहूदी शादी, प्रार्थना, अंतिम संस्कार और किसी खास मौके पर पहनते हैं.
यहूदी लोगों का मानना है कि ईश्वर की इबादत कभी भी खुले सिर नहीं करनी चाहिए.
बहुत से यहूदियों को लगता है कि ईश्वर हर वक्त उन पर निगाह रखते हैं इसलिए वो हर वक्त टोपी पहनते हैं.
अपनी धार्मिक पहचान को बनाए रखना भी यहूदियों का टोपी पहनने का मकसद भी होता है.
किप्पा कई प्रकार का होता है जालीदार से लेकर मखमली तक.
इसमें बुखरियन और साबर किप्पा के नाम शामिल हैं.
Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.