यहां डेड बॉडीज के साथ डांस करते हैं लोग, ऐसा खौफनाक रिवाज देखकर निकल जाएगी आपकी की चीख

Zee News Desk
Jul 30, 2024

इस पूरी दुनिया में अलग-अलग किस्म के रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है. इनमें से कुछ परंपराएं बेहद अजीबोगरीब होती हैं.

अलग-अलग रीति रिवाज

इस दुनिया में अलग-अलग जाति और समुदाय के लोग रहते हैं. सभी जातियों और समुदायों के अलग-अलग रीति रिवाज और मान्यताएं होती हैं. जिनका अपना महत्त्व होता है.

मौत के बाद जश्न

आमतौर पर किसी शख्स की मौत के बाद परिवार में मातम छा जाता है, लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जहां लोग किसी की मौत के बाद नाचना और गाना शुरू कर देते हैं.

फामादिहाना परंपरा

मेडागास्कर में रहने वाली मालागासी जनजाति में एक फामादिहाना नाम की परंपरा पालन किया जाता है.

शवों के साथ पार्टी

यहां किसी शख्स की मौत के बाद कब्रों से और भी शवों को बहार निकाल लिया जाता है और सभी शवों को एक साथ डांस कराया जाता हैं.

क्यों निकाले जाते हैं शव?

यहां के लोगों का मानना है कि जितनी जल्दी मृत शरीर कंकाल में तब्दील होगा, उसे उतनी जल्दी मुक्ति मिलेगी और नया जीवन मिलेगा.

शव को फिर से दफनाना

पार्टी के बाद ये लोग वापस से इन शवों को उनकी जगहों पर दफना देते हैं. हर 7 साल बाद उनके साथ फिर से ऐसा ही किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story