Pakistan के इस शहर में पॉल्यूशन का कोहराम, लगानी पड़ी 'स्मॉग इमरजेंसी'

Zee News Desk
Nov 02, 2023

लाहौर सबसे प्रदूषित

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन दुनिया भर के सबसे प्रदूषित प्रमुख शहरों में से एक रही.

पंजाब प्रांत में "स्मॉग आपातकाल"

पंजाब के कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को खतरनाक वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए 12 करोड़ से अधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में "स्मॉग आपातकाल" लागू किया.

लाहौर दुनिया का दूसरा प्रदूषित शहर

‘आईक्यूएयर डॉट कॉम’ कि माने तो लाहौर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है.

स्मॉग आपातकाल

लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वहां के कार्यवाहक सरकार ने "स्मॉग आपातकाल" लागू किया.

औद्योगिक इकाइयों पर सील

वहां की सरकार ने कहा कि पर्यावरण विभाग औद्योगिक इकाइयों(इडस्ट्रीज) पर सील लगाएगा, जिन्हें सिर्फ अदालत के आदेश के जरिए फिर से खोला जाना संभव होगा.

पराली और ईंट भट्टों पर रोक

सरकार ने कहा कि जिला प्रशासन पराली और ईंट भट्टों को जलाने से रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करेगा.

धुआं छोड़ने वाले वाहन जब्त

सरकार ने कहा, "धुआं छोड़ने वाले प्रत्येक वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और उचित फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही छोड़ा जाएगा."

लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा था, " स्मॉग मेरी व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के जीवन के लिए चिंता का विषय है. आप लाहौर शहर के संरक्षक हैं। देखें कि आपने इसके साथ क्या किया है...आपको लाहौर की स्थिति पर शर्म आनी चाहिए।"

VIEW ALL

Read Next Story