दुनिया के महासागरों में बड़े-बड़े भंवर के पीछे किसका हाथ है? जानकर चौंक जाएंगे आप

(Photo : Playground AI)

Deepak Verma
Mar 13, 2024

मंगल का असर

मंगल ग्रह भले ही पृथ्वी से लगभग 22.5 करोड़ किलोमीटर दूर हो, हमारे महासागरों को प्रभावित करता है. (All Photos : Agencies)

नई रिसर्च

एक नई रिसर्च के मुताबिक, गहरे महासागर में 'विशाल भंवर' के पीछे मंगल ग्रह है.

गाद की स्‍टडी

वैज्ञानिकों ने समुद्र की गहराइयों से निकाली गई गाद को एनालाइज किया ताकि समुद्री धाराओं की ताकत का राज जान सकें.

क्‍या मिला

'नेचर कम्युनिकेशंस' जर्नल में छपी स्टडी के अनुसार, 2.4 मिलियन वर्ष के क्लाइमेट साइकल्‍स में गहरे समुद्र की धाराएं कमजोर और मजबूत हुईं.

पृथ्वी और मंगल, दोनों ग्रह 'रेजोनेंस' या प्रतिध्वनि' के जरिए एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं.

कैसे?

ऐसा तब होता है जब दो परिक्रमा करने वाले पिंड एक-दूसरे पर गुरुत्वाकर्षण बल लगाते हैं और खींचते हैं.

क्‍या असर

मंगल के साथ पृथ्वी के इस इंटरेक्शन से लंबे वक्त के लिए सोलर एनर्जी निकलती है. नतीजा गर्म जलवायु और ताकतवर समुद्री धाराओं के रूप में सामने आता है.

VIEW ALL

Read Next Story