नवाज की शहजादी मरियम...जो बनीं PAK की पहली महिला CM

KIRTIKA TYAGI
Feb 27, 2024

Maryam Nawaz

मरियम नवाज ने पाकिस्तान के पंजाब सूबे की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है.

50 वर्षीय मरियम नवाज तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) की उपाध्यक्ष हैं.

पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद मरियम नवाज पहली महिला मुख्यमंत्री बनी है.

PAK की पहली महिला CM

मरियम ने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) के प्रतिद्वंद्वी राणा आफताब अहमद खान के खिलाफ 220 वोटों से भारी जीत हासिल की.

मरियम नवाज का जन्म 1973 में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था.

मरियम नवाज ने अपनी शिक्षा लाहौर के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से प्राप्त की थी.

मरियम ने साल 1992 में सफदर अवान से शादी की थी. सफदर उस समय पाकिस्तानी सेना में कैप्टन थे.

मरियम ने 2012 में राजनीति में कदम रखा था.

पार्टी के चुनाव अभियान का प्रभारी के रूप में चुने जाने पर मरियम ने 2013 के पाकिस्तान चुनावों में पीएमएल-एन को जीत दिलाई थी.

मरियम नवाज शरीफ के पिता नवाज शरीफ और चाचा शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story