खूबसूरत फीमेल बॉडीगार्ड्स

बॉडीगार्ड के पेशे में महिलाएं भी अपनी खूबसूरती और ताकत का लोहा मनवा रही हैं. ये बॉडीगार्ड्स परी जैसी हैं और अपने काम में भी बेहद दक्ष हैं.

Zee News Desk
Jan 10, 2025

लिसा बाल्डविन

अपने जुनून को फॉलो करते हुए, इन्होंने महिला बॉडीगार्ड्स की नई परिभाषा लिखी.

अन्ना लोगिनोवा:

रूस की पूर्व मॉडल अन्ना ने हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक ऑल-फीमेल बॉडीगार्ड एजेंसी शुरू की. उनकी मौत 2008 में कारजैकिंग के दौरान हुई.

पॉली विल्टन:

पूर्व सैन्य पुलिस अधिकारी, पॉली ने बॉडीगार्ड बनने के बाद एक व्यक्तिगत प्रशिक्षण व्यवसाय भी शुरू किया.

लेडी बार्डालेस:

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति की बॉडीगार्ड रहीं, पर बाद में कानूनी विवादों में घिरीं.

रेवोल्यूशनरी नन्स:

लीबिया के नेता गद्दाफी की "वर्जिन बॉडीगार्ड्स" ने अपनी अलग पहचान बनाई.

एमा प्रोबर्ट:

डचेस ऑफ कैम्ब्रिज, केट मिडलटन की सुरक्षा अधिकारी, मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं.

ली वेनजिंग:

चीन की पूर्व किकबॉक्सिंग चैंपियन, अपने क्लाइंट्स की सुरक्षा के लिए अंडरकवर जाती हैं.

शु जिन:

सोशल मीडिया पर "सबसे खूबसूरत बॉडीगार्ड" के नाम से प्रसिद्ध, उन्होंने जी-20 समिट में सुरक्षा संभाली.

मारिया बोरेलो:

शाही बच्चों की सुरक्षा करते हुए, ये न सिर्फ नानी बल्कि ट्रेंड बॉडीगार्ड भी हैं.

सोफिया लोरेन डेलिउ:

फिलीपींस की यह बॉडीगार्ड जंगल सर्वाइवल और एयर ऑपरेशन्स में दक्ष हैं.

VIEW ALL

Read Next Story