Poisonous Birds: दुनिया के सबसे जहरीले पक्षी, इनके छू लेने मात्र से हो जाती है मौत

Arti Azad
Aug 23, 2023

Most Dangerous Birds of World: दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पक्षी होते हैं, पक्षी सभी के पसंदीदा होते हैं.

बड़े-बच्चे सब इन्हें पालना, दाना-पानी डालना पसंद करते हैं या फिर प्यार करना चाहते हैं.

क्या आपको मालूम है कि दुनिया में कुछ पंछी ऐसे भी हैं, जिन्हें छूना जानलेवा हो सकता है, क्योंकि उनके पंखो में जहर होता है.

Little Shrikethrush Bird

आस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला लिटिल श्रीकेथ्रस पक्षी कीड़े-मकोडों को खाता है. यह उनका जहर भी सोख लेता है.

Blue-Capped Ifrit

बेलू-केप्ड इफ्रिटा पक्षी कीड़े-मकोड़ें खाते हैं. यह ब्लू कैप वाले पक्षी बहुत जहरीले होते हैं.

Rufous Naped Bellbird (एलेड्रियास रूफिनुचा)

पापुआ न्यू गिनी के जंगलों में पाया जाने वाला एक और जहरीला पक्षी है. एक स्टडी के अनुसार इसके शरीर और पंखों में बैट्राचोटॉक्सिन होता है, जो जहरीले कोरेसिन बीटल खाने से प्राप्त होता है.

Hooded Pitohui

हूडेड पिटोहुइ न्यू गिनी में पाए जाने वाले पक्षी है. इनकी कई प्रजातियों में त्वचा और पंखों में जहर डार्ट मेंढकों के समान न्यूरोटॉक्सिन होते हैं.

Brush Bronzewing

ब्रश ब्रोंज़विंग (फैप्स एलिगेंस) ऑस्ट्रेलियाई कबूतर की एक प्रजाति है, जिसके पंखों पर इंद्रधनुषी रंग की भव्य छटा होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रश ब्रोंज़विंग्स का मांस जहरीला होता है.

Red Warbler

रेड वार्बलर पक्षी मेक्सिको के ऊंचे इलाकों में पाया जाता है. बड़े ही खूबसूरत से दिखने वाले ये पक्षी काफी जहरीले होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story