धरती की वो जगहें जहां अभी तक नहीं पड़े आज की पीढ़ी के कदम!

Shwetank Ratnamber
Aug 24, 2023

गंगखार पुएन्सम

गंगखार पुएन्सम (Gangkhar Puensum) भूटान का सबसे ऊंचा पर्वत है. यह दुनिया की 40वीं सबसे ऊंची चोटी है. यह सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन इसके शिखर कर अभी इंसानी कदम नहीं पड़ सके हैं. जबकि हिमालय की अधिकांश चोटियां दशकों पहले फतेह हो चुकी हैं.

मरीना ट्रेंच

मरीना ट्रेंच (Mariana Trench) प्रशांत महासागर में स्थित धरती की सबसे गहरी लोकेशन है.

नामीब रेगिस्तान

नामीब रेगिस्तान धरती पर सबसे सूखी जगहों में से एक है. नामीबिया स्थित ये इलाका दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान है. नामीब रेगिस्तान में होने वाली अद्भुत और हैरान कर देने वाली घटनाओं को देखकर कहा जाता है कि यहां रहना आसान नहीं हैं.

नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड

दुनिया के लिए आज भी नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड रहस्य है, यहां घुसने का मतलब सिर्फ मौत!

साखा रिपब्लिक

इसकी गिनती दुनिया के सर्वाधिक ठंडे स्थानों में होती है. यहां का तापमान माइनस 70 डिग्री रहता है. यहां जरा सी गलती से 10 सेकेंड में आपकी जान जा सकती है.

स्टार माउंटेन

पापुआ न्युगिनी में स्थित इस इलाके में भी आज की पीढ़ी के कदम नहीं पडे़ हैं. ये बेहद खतरनाक इलाका है.

टिंगी डे बेमारा

मेडागास्कर की इस जगह पर भी इंसानी बस्ती नहीं है.

जावेरी

ब्राजील के इस सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाली जनजाति बाकी दुनिया के लोगों की मौजूदगी को यहां पसंद नहीं करती है.

युकान

मेक्सिको की ये जगह भी आधुनिक पीढ़ी की पहुंच से अछूती है.

VIEW ALL

Read Next Story