वो देश जहां की जमीन उगलती हैं KGF जितना सोना

Devinder Kumar
Jun 23, 2024

सोने की मांग

दुनिया में आज भी सोने को निवेश के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है. यही वजह है कि सोने की हमेशा से मांग रही है.

KGF जितना सोना

विश्व में कई ऐसी खदानें हैं, जो KGF जितना सोना उगलती हैं. आज हम ऐसी ही 8 खदानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

नेवादा गोल्ड माइंस

इस कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी खदान अमेरिका में नेवादा गोल्ड माइंस है, जो 94.2 मिलियन टन सोना पैदा करती है.

इंडोनेशिया में ग्रासबर्ग

इंडोनेशिया में ग्रासबर्ग दूसरी सबसे बड़ी खदान है, जो 55.9 मिलियन टन सोना और बहुत सारा तांबा पैदा करती है.

रूस में ओलंपियाडा

रूस में ओलंपियाडा की खदान तीसरे स्थान पर है, जो 32.5 मिलियन टन सोना पैदा करती है.

ऑस्ट्रेलिया के बोडिंगटन

ऑस्ट्रेलिया के बोडिंगटन की न्यूमोंट खदान 24.8 मिलियन टन सोने के साथ सूची में चौथे नंबर पर है.

कांगो के किबाली

कांगो के किबाली में बनी बैरिक अफ्रीका का सबसे बड़ी खदान है. यहां पर 23.3 टन मिलियन सोना निकलता है.

डोमिनिक गणराज्य

डोमिनिक गणराज्य के पुएब्लो विएजो की न्यूमेंट खदान में 22.2 मिलियन टन सोना हर साल निकलता है.

अफ्रीका के माली

अफ्रीका के माली देश की बैरिक खदान में हर साल 21.3 मिलियन टन सोने के उत्पादन होता है.

कनाडा के क्यूबेक

कनाडा के क्यूबेक में आग्निको ईगल माइंस 20.6 मिलियन टन सोने के साथ इस सूची में 8वें नंबर पर है.

VIEW ALL

Read Next Story