ISRO Project:भारत के इस प्रोजेक्ट पर इसरो के साथ नासा के वैज्ञानिक भी कर रहे हैं काम
Zee News Desk
Nov 14, 2023
चंद्रयान-3 की सफलता
चंद्रयान-3 के ऐतिहासिक सफलता के बाद दुनिया भर की निगाहें इसरो पर टिकी हुई है, दुनिया को इसरो से उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.
नासा सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी
ऐसे में ये जानना बहुत दिलचस्प होगा की इसरो नासा जैसे सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर कौन से प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.
नीसार(NISAR) सैटेलाइट
आपको बता दें कि इसरो और नासा मिलकर नीसार(NISAR) सैटेलाइट मिशन पर काम कर रहे हैं.
NISAR का फुल फॉर्म
ये एक ऐसा मिशन है जो नासा और इसरो दोनों एक साथ मिलकर कर रहें हैं. इसीलिए इसका फुल फॉर्म (NASA-ISRO सिंथेटिक एपर्चर रडार है).
श्रीहरिकोटा से होगा लांच
नीसार(NISAR) सैटेलाइट को जनवरी 2024 में लांच किया जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है की ये सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा.
हर गतिविधियों पर होगी नजर
इस मिशन का उद्देश्य है पृथ्वी के छोटे से छोटे परिवर्तनों का अवलोकन करना. और पृथ्वी की भूमि भाग पर और बर्फ की सतह पर किस तरह की गतिविधियां हों रहीं हैं इस पर नजर रखना.
1 सेमी के परिवर्तनों पर भी नजर
ये सैटेलाइट पृथ्वी पर हो रहे 1 सेमी के परिवर्तनों को भी देख सकेगा. NISAR सैटेलाइट के माध्यम ये देखा जा सकता है कि पृथ्वी पर मौजूद संसाधनों का कैसे इस्तेमाल हो रहा है.
सिंथेटिक एपर्चर रडार(SAR)
इस प्रोजेक्ट में नासा एल बैंड-सिंथेटिक एपर्चर रडार(SAR) प्रोवाइड करेगा. ये वैज्ञानिक डेटा को स्टोर करने के लिए बहुत अच्छा उपकरण है.