भूकंप के बाद नेपाल में अब कैसे हैं हालात? सामने आईं खौफनाक तस्वीरें

Sumit Rai
Nov 04, 2023

नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप से नेपाल में भीषण नुकसान हुआ है.

भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा में था, जहां भारी नुकसान हुआ है और कई घर गिर गए हैं.

नेपाल के जाजरकोट जिले में शुक्रवार आधी रात को आए भूकंप के तेज झटकों से पश्चिमी नेपाल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिलों में 129 लोगों की मौत हुई है, जबकि 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

घायलों में कुछ गंभीर रूप से भी घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नेपाल के जाजरकोट जिले में 92 लोगों की मौत हुई है, जबकि रुकुम जिल में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

शुक्रवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर आए भूकंप का असर काठमांडू, इसके आसपास के जिलों में महसूस किए गए.

भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इसके झटके पूरे उत्तर भारत से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए.

भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

VIEW ALL

Read Next Story