इस रईस फैमिली का है ये विदेशी महल, जहां हुई कई हिट फिल्मों की शूटिंग

Shwetank Ratnamber
Aug 25, 2023

यह महलनुमा घर वाडेसडन मनोर है. इसमें एक म्यूजियम भी है.

इंग्लैंड के वाडेसडन विलेज स्थित महल का निर्माण 19वीं शताब्दी के आखिरी दशक में हुआ था.

इस शानदार हवेली से बॉलीवुड का कनेक्शन भी है जहां एक मशहूर फिल्म की शूटिंग हुई है.

वाडेसडन मनोर का निर्माण बैरन फर्डिनेंड डी रोथ्सचाइल्ड के लिए किया गया था. 1957 में, उनके पोते जेम्स डी रोथ्सचाइल्ड ने घर और इसकी सामग्री को नेशनल ट्रस्ट को सौंप दिया. तभी ये यहां फिल्मों की शूटिंग होने लगी.

असल में यह घर ब्रिटिश नेशनल ट्रस्ट का है, रोथ्सचाइल्ड अभी भी अपने फाउंडेशन के जरिए इसे मैनेज करते हैं.

यहां द क्राउन , ब्रिजर्टन, डाउनटन एबे, द क्वीन और शर्लक होम्सः गेम ऑफ शैडो की शूटिंग हो चुकी है.

कभी खुशी कभी गम यहां शूट की गई एकमात्र भारतीय फिल्म है और इसका एस्टेट की वेबसाइट पर भी जिक्र है.

VIEW ALL

Read Next Story