दुनिया के इन शहरों में मरने पर लगी पाबंदी, क्या है No Death Policy के पीछे का कारण!

Zee News Desk
Sep 12, 2024

कुगनौक्स (फ्रांस)

कब्रिस्तान खोलने के लिए अधिकारियों से अनुमति ना मिलने पर मेयर ने मरने पर ही प्रतिबंध लगा दिया.

ये तरीका कारगर साबित हुआ और अधिकारियों ने नए कब्रिस्तान खोलने की अनुमति दे दी.

ले लावंडौ (फ्रांस)

फ्रांस के ही शहर ले लावंडौ के मेयर ने वर्ष 2000 में कब्रिस्तान के निर्माण की अनुमति नहीं मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण नए कब्रिस्तान के निर्माण की अनुमति नहीं दी गई थी.

लॉन्गइयरब्येन (नॉर्वे)

लॉन्गयेरब्येन शहर में 'नो डेथ पॉलिसी' बनाई गई है. यहां दफन किए गए शव अत्यधिक ठंड के कारण सड़ते नहीं हैं.

इसलिए इस शहर के कब्रिस्तान ने 1950 के बाद से नए दफन स्वीकार नहीं किए हैं.

सेलिया (इटली)

यहां के मेयर ने घटती आबादी से निपटने के लिए शहर के लोगों के बीमार पड़ने और मरने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

जो लोग खुद की अच्छी देखभाल नहीं करते थे उन्हें सजा के तौर पर अधिक टैक्स भरना पड़ता था.

इत्सुकुशिमा (जापान)

शिंटो धर्म के अनुसार इत्सुकुशिमा द्वीप को एक पवित्र स्थान माना जाता है.

1868 तक यहां मरने या बच्चे को जन्म देने की भी अनुमति नहीं थी आज तक द्वीप पर कोई कब्रिस्तान या अस्पताल नहीं बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story