Typhoon Yagi के आगे झुका चीन, खतरे में पड़ीं लाखों जिंदगियां

Zee News Desk
Sep 13, 2024

इस साल एशिया में सबसे शक्तिशाली तूफान Typhoon Yagi 7 सितंबर 2024 को उत्तरी वियतनाम में दस्तक दी थी.

इस तूफान से बहुत तेज हवाएं चलना शुरु हुई थी जिसकी गति 200 किमी प्रति घंटा की थी.

इस तूफान ने भारी तबाही मचाई जिसमें बड़े पैमाने पर बाढ़, भूस्खलन से नुकसान पहुंचा है जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई.

इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही वियतनाम में मचाई जहां मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है.

यागी को सुपर टाइफून के रूप में क्लासीफाइड किया गया है और यह लगभग श्रेणी 5 तूफान के समान है.

तूफान तो कमजोर हो गया है लेकिन इसके बाद के प्रभाव जैसे बारिश और बाढ़ ने अभी भी लगाम नहीं थामी है.

चीन में इस तूफान का असर ऐसा रहा कि 4 लाख लोगों को अपने जगह से विस्थापित होना पड़ा और 5 लोगों की मौत हो गई.

इस तूफान ने फिलीपिंस में भी कदम रखा और यहां भी इसने 13 से अधिक लोगों की जान ले ली. भूस्खलन के कारण काफी सारे लोगों को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story