जम्मू का बगलिहार डैम, जिसके दरवाजे खुले तो 20 फुट गहरे पानी में डूब जाएगा पाकिस्तान!

Devinder Kumar
Jun 20, 2024

रिश्तों में तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 75 साल से तनाव लगातार जारी है. भारत को तबाह करने का जुनून उसे पागल किए हुए है.

गजवा ए हिंद

भारत में गजवा ए हिंद यानी मुसलमानों का शासन स्थापित करना हरेक पाकिस्तानी नेता और सेना अधिकारी का सपना रहा है.

भारत से हार

अपनी इस चाहत को पूरी करने के लिए वह भारत के साथ 4 जंग लड़ चुका है और चारों में ही उसे मुंह की खानी पड़ी है.

हिंदुस्तान भी तैयार

पाकिस्तान और चीन के किसी भी दुस्साहस को सबक सिखाने के लिए भारत अब पहले से ज्यादा तैयार है. वह अब अनेक स्तर पर तैयारी कर रहा है.

बगलिहार बांध

जम्मू के डोडा में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध ऐसा ही एक खतरनाक हथियार है, जिससे पाकिस्तान बहुत डर रहा है.

पानी की स्टोरेज

इस बांध की ऊंचाई 144 मीटर और लंबाई 317 मीटर है. इस बांध में एक करोड़ 50 लाख घन मीटर पानी स्टोर किया जा सकता है.

डैम से बिजली

इस बांध से 450 मेगावाट बिजली बनेगी, जिसे उत्तरी ग्रिड को दिया जाएगा. साथ ही जम्मू- कश्मीर को भी इस डैम से बिजली मिलेगी.

पाकिस्तानी पंजाब

इस बांध से निकलकर चिनाब का पानी जम्मू के जौड़िया इलाके से निकलकर पाकिस्तान के सियालकोट में प्रवेश करके पाकिस्तानी पंजाब में बहता है.

खेतीबाड़ी

चिनाब नदी को पाकिस्तानी पंजाब की जीवन रेखा कहा जाता है. इसी प्रांत में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा खेतीबाड़ी होती है.

पाकिस्तान को डर

पाकिस्तान को डर है कि भारत जब चाहे डैम का पानी रोककर उसे भूखा मार सकता है. वहीं एकदम से पानी छोड़कर उसे 4 घंटे में डुबो सकता है.

कुछ भी संभव!

एक्सपर्टों के मुताबिक पाकिस्तान का ये डर अनायास नहीं है. युद्ध की स्थिति में कुछ भी फैसला हो सकता है. हालांकि भारत ने आज तक ऐसा नहीं किया है.

VIEW ALL

Read Next Story