देखने में साफ-सुथरी लेकिन स्विमिंग पर 100 साल से बैन, आखिर सीन नदी चर्चा में क्यों ?

Zee News Desk
Jul 31, 2024

सीन नदी

फ्रांस में बहने वाली सीन नदी है, इस नदी पर 100 साल पहले खराब वाटर क्वॉलिटी की वजह से यहां पब्लिक स्विमिंग पर रोक लगाई गई थी

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए यहां पर तैराकी के खेल कराने की मंजूरी दे दी गई है.

सीन नदी पर यह पहला मौका है जब इस नदी में किसी तरह के मल्टी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगे.

1.54 अरब डॉलर खर्च

नदी के पानी को बेहतर बनाने और पेरिस के सीवेज सिस्टम को ठीक करने पर करीब 1.54 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं.

इस चमचमाती नदी पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद अब भी तैरने लायक नहीं है.

मेगा स्पोर्टिंग होने से पहले

ओलिंपिक गेम्स 2024 का स्पोर्टिंग शुरू होने से पहले सीन नदी की गंदगी को दूर करने कोशिश किया जा रहा है.

2025 में हटेगा बैन

पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने कहा है कि पब्लिक स्विमिंग का बैन 2025 में पूरी तरह हटा लिया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story