किस देश में मिलती है कौन-सी सजा?

Zee News Desk
Sep 23, 2023

दुनिया के कई देशों में सजा के लिए कानून सख्त है. वहां कानून का उल्लंघन करने पर दोषी को सीधे फांसी की सजा मुकर्रर कर दी जाती है.

चीन के बाद ईरान दुनिया में दूसरा ऐसा सबसे बड़ा देश है जहां पर फांसी की सजा दी जाती है.

दुनियाभर में सिर्फ 53 ऐसे देश हैं, जहां किसी अपराध के लिए मौत की सजा दी जाती है. जिसमें भारत भी शामिल है.

दुनिया के 142 देशों ने किसी भी तरीके से मौत की सजा का प्रावधान खत्म कर दिया है.

जिसमें मडागास्कर, बेनिन, गिनीया और बुर्किना फासो देश शामिल हैं.

दुनिया के तीन देशों में सिर काटकर की सजा दी जाती है और 73 देश में दोषी को गोली मारकर मौत की सजा देते हैं.

अफगानिस्तान और सूडान समेत 6 देशों में दोषी को पत्थर मारकर मौत की सजा दी जाती है.

चीन और फिलीपींस समेत दुनिया के 5 देशों में इंजेक्शन के जरिए मौत की सजा दी जाती है.

सऊदी अरब के इस्लामिक कानून में ना केवल सिर कलम करने बल्कि कई बार रेप आरोपियों के प्राइवेट पार्ट काटने की सजा भी चर्चा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story