आखिर क्या काम करती है, पाकिस्तानी स्पेस एजेंसी, जानकर हंस पड़ेंगे आप!

Zee News Desk
Sep 24, 2023

SUPARCO-

पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम स्पेस एंड अपर एटमॉसफेयर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (SUPARCO) है.

16 सितंबर 1961-

पाकिस्तानी स्पेस एजेंसी 16 सितंबर 1961 में बनकर तैयार हुई थी.

8 साल बाद बना इसरो-

वहीं इसरो इससे करीब 8 साल बाद बना लेकिन आज इसरो के मुकाबले SUPARCO कहीं नहीं दिखता है.

स्पेस रिसर्च-

SUPARCO स्पेस साइंस रिसर्च की दुनिया में कहीं नजर नहीं आता है.

आर्टिफिशियल डिजिटल उपग्रह बद्र-1-

16 जुलाई 1990 को पाकिस्तानी स्पेस एजेंसी द्वारा आर्टिफिशियल डिजिटल उपग्रह बद्र-1 छोड़ा गया था जिसने 6 महीने बाद अंतरिक्ष में काम करना बंद कर दिया था.

बद्र-बी उपग्रह-

अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट बद्र-बी उपग्रह को 10 दिसंबर 2001 को SUPERCO द्वारा लॉन्च किया गया था.

भारत का इसरो-

62 साल में पाकिस्तानी स्पेस एजेंसी द्वारा महज 5 सैटेलाइट छोड़े गए, वहीं भारत के इसरो दुनिया भर के सैकड़ों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं.

ISRO का काम

ISRO ने अब तक 61 सालों में 34 देशों के 424 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है.

VIEW ALL

Read Next Story