Quiz: दुनिया का सबसे बेहतरीन देश कौन सा है?

Shwetank Ratnamber
Sep 15, 2023

दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन देश

2023 की बेस्ट कंट्रीज रैंकिंग जारी हो गई है. 'यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट' की सालाना लिस्ट जारी की गई है. दुनिया के बेहतरीन देशों की लिस्ट में कनाडा दूसरे, और स्वीडन तीसरे नंबर पर है.

दुनिया का सबसे बेहतरीन देश

स्विटजरलैंड को लगातार दूसरे साल पहला स्थान मिला है.

कनाडा

2023 में दुनिया के दूसरे सबसे बेहतरीन देश का खिताब कनाडा को मिला है.

स्वीडन

2023 में दुनिया का तीसरा सबसे बेहतरीन देश स्वीडन है.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया इस बेस्ट कंट्री की रैंकिग में चौथे पायदान पर है.

अमेरिका

दुनिया का सबसे रईस और ताकतवर देश इस मामले में पांचवे नंबर पर है.

जापान

जापान वर्ल्ड्स बेस्ट कंट्री रैंकिंग में 6ठे पायदान पर है.

जर्मनी

यूरोप का ये खूबसूरत देश सातवें नंबर पर है.

न्यूजीलैंड

8वें पायदान पर है.

ब्रिटेन

दुनिया के बेहतरीन देशों में ब्रिटेन 9th पोजिशन पर है.

नीदरलैंड

नीदरलैंड भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा.

भारत

भारत 40 पॉइंट के साथ 85 देशों की इस लिस्ट में 30वें नंबर पर रहा. पिछले साल इसी लिस्ट में भारत 31वें नंबर पर था. भारत इस लिस्ट में मूवर्स श्रेणी में 5वें नंबर पर है. इस सूची में उन देशों को शामिल किया जाता है, जिनकी तरक्की की संभावना सबसे ज्यादा है

VIEW ALL

Read Next Story