स्पेस में न्यूक्लियर पावर! क्‍या करके मानेंगे पुतिन

(Photo : Playground AI)

Deepak Verma
Mar 15, 2024

पुतिन का टास्‍क

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से अंतरिक्ष में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने को कहा है.

'जल्‍दी करें'

रूस की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि स्पेस में न्‍यूक्लियर पावर यूनिट बनाने का काम प्राथमिकता से पूरा होना चाहिए.

चांद पर पावर!

रूसी स्पेस एजेंसी Roscosmos के चीफ यूरी बोरिसोव हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते कहा कि रूस और चीन मिलकर चांद पर न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर लगाना चाहते हैं.

2035 तक हकीकत?

बोरिसोव ने कहा था कि हम 2033 से 2035 के बीच चांद पर पावर रिएक्टर लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

रूसी हथियार

पिछले महीने CNN ने रिपोर्ट दी थी कि रूस ऐसा न्यूक्लियर वेपन बनाने की कोशिश में है जो अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स को पंगु बना देगा.

क्‍या करेगा

न्यूक्लियर EMP कहे जाने वाले इस हथियार से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी निकलती है. चार्ज्‍ड पार्टिकल्स की धारा पृथ्वी की कक्षा में घूम रहे सैटेलाइट्स को बेकार कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story