पुतिन के पास कितने परमाणु हथियार हैं?

Deepak Verma
Mar 13, 2024

पुतिन की धमकी

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को एक बार फिर से परमाणु युद्ध की धमकी दी है.

'कोई हिचक नहीं'

पुतिन ने कहा कि अगर रूस के स्टेटहुड, संप्रभुता, या स्वतंत्रता को खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियार इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेंगे.

'US से बेहतर'

पुतिन का दावा है कि रूस की न्‍यूक्लियर तिकड़ी अमेरिका से कहीं बेहतर हैं. आखिर रूस के पास कितने परमाणु हथियार हैं?

रूस की ताकत

रूस का परमाणु जखीरा दुनिया में सबसे बड़ा है. रूस से ज्‍यादा न्यूक्लियर वेपंस किसी और देश के पास नहीं.

कितने हथियार?

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्‍ट्स (FAS) के अनुसार, रूस के पास करीब 5,580 न्यूक्लियर वारहेड्स हैं.

बड़ा जखीरा

इन 5,580 वारहेड्स में से लगभग 1,200 रिटायर्ड हैं लेकिन सही-सलामत हैं. लगभग 4,380 परमाणु हथियार इस्तेमाल के लिए उपलब्‍ध हैं.

FAS के मुताबिक, रूस ने 1,710 परमाणु हथियारों की अलग-अलग जगह तैनाती कर रखी है.

हथ‍ियारों की रेस

कोल्‍ड वॉर के दौरान, सोवियत संघ के पास लगभग 40,000 परमाणु हथियार थे. जबकि अमेरिका के पास 1967 में 31,200 से ज्‍यादा हथियार थे.

US के परमाणु हथियार

FAS के अनुसार, अमेरिका के पास 5,044 न्यूक्लियर वेपंस हैं. उसके बाद चीन का नंबर है जिसके पास करीब 500 परमाणु हथियार होने का अनुमान है.

VIEW ALL

Read Next Story