हसीनाओं के जाल में क्यों नहीं फंसते फ्रांस के मर्द?

(Photos : Playground AI)

Deepak Verma
Apr 11, 2024

जासूसी की दुनिया में 'हनी ट्रैप' को बड़ा ही कारगर हथियार माना जाता है.

हुस्न का जाल

'हनी ट्रैप' में शिकार को हुस्न के जाल में फंसाया जाता है. शिकार महिला या पुरुष, कोई भी हो सकता है.

कई शिकार

'हनी ट्रैप' के जरिए कई नेताओं, डिप्‍लोमेट्स, खिलाड़ियों के अलावा जासूसों को भी शिकार बनाया जा चुका है.

यूं तो 'हनी ट्रैप' जासूसी की बड़ी कारगर विधा है, लेकिन यह सब पर काम नहीं करती.

एक नई डॉक्यूमेंट्री में खुलासा हुआ है कि 'हनी ट्रैप' के जाल में फ्रांसीसी जासूस नहीं फंसते.

न्यू डॉक्यूमेंट्री

'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री में फ्रांस के खुफिया एजेंटों ने हनी ट्रैप करने की रूसी कोशिशों के बारे में बताया है.

खुलासा

डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, फ्रेंच जासूस हनी ट्रैप में इसलिए नहीं फंसते क्योंकि उनकी बीवियों को अफेयर्स की आदत होती है.

'नो ब्लैकमेल'

पत्नियां समझती हैं कि उनके जासूस पति का कहीं न कहीं चक्कर चल ही रहा होगा. इस वजह से ब्लैकमेल का दांव उन पर नहीं चल पाता. (Photo : DALL-E)

डॉक्यूमेंट्री में जासूसी दुनिया के रोमांच के साथ-साथ चुनौतियों के बारे में भी बताया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story