भगवान शिव के भक्त पूरी दुनिया में हैं. लेकिन एक शहर ऐसा है, जिसका आकार ही शिवलिंग जैसा है.
हम बात कर रहे हैं रोम के शहर वेटिकन सिटी की. इसको बसाने के दौरान आकार शिवलिंग जैसा दिया गया.
इटली के इस शहर में भी शिव के भक्त हैं. सदियों पहले यहां खुदाई में एक शिवलिंग मिला था. इसके बाद इसको शिवलिंग जैसे आकार में बनाया गया.
एक इतिहासकार ने इसकी पुष्टि अपनी रिसर्च में की थी. उनके मुताबिक खुदाई में जब शिवलिंग निकला तो इसमें लोगों की आस्था थी. इसके बाद शिवलिंग के आकार में इसका निर्माण कर दिया गया.
खास बात है कि शहर के एक म्यूजियम में यह शिवलिंग आज भी रखा हुआ है, जिसको देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
वेटिकन सिटी को इस तरह से बनाया गया है कि अगर इसको ऊपर से देखा जाए तो भगवान शिव के माथे पर जो तीन रेखाएं मौजूद हैं, वह शहर के बीचोंबीच नजर आएंगी.
इस शहर के नाम का कनेक्शन भी भारतीय शहर से है. संस्कृत के शब्द वाटिका से वेटिकन का नाम लिया गया है.
बता दें कि वेटिकन दुनिया का सबसे छोटा देश भी है. यह सिर्फ 0.2 वर्गमील क्षेत्रफल में फैला है.
यहां की कुल आबादी ही 800 है. यहां रहने वाले लोग भी यहां के पक्के नागरिक नहीं हैं.
इटली का हिस्सा होने के बावजूद भी यह देश स्वतंत्र है. यहां अपनी मुद्रा चलती है.
यहां पुरानी परंपराओं का ही पालन किया जाता है. यहां के गार्ड आपको आज भी 16वीं सदी के कपड़े पहने हुए मिल जाएंगे.