किसने बनवाया है ‘बुर्ज खलीफा’ और कौन है इसका मालिक, क्या आपको पता है जवाब?

Zee News Desk
Jul 11, 2024

बुर्ज खलीफा, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है.

लेकिन क्या आपको पता है इस बेहतरीन गगनचुम्बी इमारत का मालिक कौन है और इसे किस कंपनी ने बनाया है?

ये शहर अपनी अद्भुत इमारतों, नए विचारों और बड़े विकास के लिए दुनिया भर में फेमस है.

2000 के दशक से तेजी विकास करते इस जगह पर बुर्ज को बनाना बहुत मुश्किल था.

लेकिन एक कड़ी मेहनत और लगन से 2010 में इसका निर्माण पूरा का लिया गया और दुबई शहर में इसका भव्य उद्घाटन हुआ.

पहले इस इमारत को ‘बुर्ज दुबई’ कहा जाता था, लेकिन अबू धाबी के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नाहयान के सम्मान में इसका नाम बदलकर ‘बुर्ज खलीफा’ कर दिया गया.

इस इमारत का मालिकाना हक मोहम्मद अलबर के नेतृत्व वाली एक बड़ी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी एमार प्रॉपर्टीज के पास है.

इस बेहतरीन इमारत को 3 कंपनियों ने मिलकर बनाया है. एक दक्षिण कोरिया की Samsung C&T Corporation, दूसरी संयुक्त अरब अमीरात की Arabtec और बेल्जियम की Besix.

VIEW ALL

Read Next Story