Snakeless Country: दुनिया का एकमात्र ऐसा देश, जहां आपको जमीन पर नहीं दिखेगा एक भी सांप

Devinder Kumar
Aug 27, 2023

सांप एक ऐसा जीव है, जिसका नाम सुनते ही सिहरन सी दौड़ जाती है. दुनिया के लगभग सभी देशों में सांप दिख जाते हैं.

हालांकि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां आपको जमीन पर एक भी सांप रेंगता हुआ नहीं दिखाई देगा.

इस देश का नाम न्यूजीलैंड है. वहां के लोग दुनिया में सबसे पहले सूरज देखते हैं.

न्यूजीलैंड अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हर साल वहां पर लाखों पर्यटक घूमने जाते हैं.

न्यूजीलैंड चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ देश है. आपको वहां पर हर 120 किलोमीटर के बाद समुद्र मिल जाएगा.

अगर आप न्यूजीलैंड घूमने का प्लान करें तो दिसंबर से मार्च तक का मौसम अच्छा माना जाता है.

न्यूजीलैंड में गर्मियों में अधिकतर तापमान 16-25 डिग्री और सर्दियों में तापमान 10 डिग्री तक रहता है.

न्यूजीलैंड में इंसानों से ज्यादा भेड़ पाए जाते हैं. वहां मनुष्यों की आबादी 5 करोड़ है तो भेड़ों की 30 करोड़ है.

हैरानी की बात है कि न्यूजीलैंड की जमीन पर एक भी सांप नहीं पाया जाता है. वहां पर डेडली स्पाइडर और जेली फिश भी नहीं मिलती.

न्यूजीलैंड की जमीन पर आपको भले ही एक भी सांप न दिखे लेकिन समुद्र में आपको वॉटर स्नेक जरूर देखने को मिल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story