World Most Haunted Mansion: दुनिया की सबसे भूतिया हवेली, जिसके बारे में सोचकर ही छूट जाती है कंपकंपी

Devinder Kumar
Aug 28, 2023

दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसी जगहें हैं, जो अपने अंदर रहस्य का सागर समेटे हुए हैं.

उनमें से कई तो इस कदर भुतहा हैं कि लोग उन जगहों पर जाना तो दूर उनके नाम से ही डरते हैं.

आज आपको दुनिया की सबसे भूतिया हवेली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ही लोगों में दहशत भर देता है.

यह हवेली इटली के पोवेग्लिया द्वीप पर है. बाहर से देखने पर ये द्वीप बहुत खूबसूरत हैं लेकिन अंदर से ये जगह बिल्कुल वीरान है.

इस द्वीप पर हवेली नुमा एक बिल्डिंग है, जो यहां का मेंटल असाइलम यानी पागल लोगों को सुधारने का केंद्र था.

कहते हैं कि 20वीं शताब्दी में बुबोनिक प्लेग फैलने कई लोगों को वहां क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से कई लोगों की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद से वह द्वीप वीरान हो गया. रात के वक्त वहां पर अजीब तरह की आवाजें आती हैं. मछुआरे रात में वहां जाने से बचते हैं.

वेनिस के लोग इस जगह को नर्क का दरवाजा मानते हैं. उनका कहना है कि यहां पर मरे लोगों की आत्माएं भटकती हैं.

वे बताते हैं कि प्लेग में बीमार हुए लोगों को इस हवेली में दयनीय हालत में बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह से वे तड़प-तड़प कर मर गए.

लोगों का कहना है कि मरने के बाद वही लोग भूत बन गए. अब वे लोग उस हवेली के आसपास आने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ते.

VIEW ALL

Read Next Story