दुनिया की 5 सबसे ऊंची इमारतें, जहां से कीड़े-मकोड़े की तरह दिखते हैं इंसान

Devinder Kumar
Sep 19, 2023

सबसे ऊंची इमारतें

दुनिया में एक से बढ़कर एक ऊंची इमारतें हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाते हैं.

हो जाएंगे हैरान

आज हम आपको ऐसी ही दुनिया की 5 सबसे ऊंची इमारतों के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं.

बुर्ज खलीफा

इस कड़ी में पहला नाम दुबई में बने बुर्ज खलीफा का है. इसकी ऊंचाई 2727 फीट है.

2010 में निर्माण

इसका निर्माण वर्ष 2010 में पूरा हुआ था. यह न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से दोगुना ऊंचा है.

शंघाई टॉवर

दूसरे नंबर पर चीन में बना शंघाई टॉवर है. इसकी जमीन से ऊंचाई 2,073 फीट है.

सबसे शानदार इमारत

इस टॉवर का स्वामित्व शंघाई म्यूनिसिपल गवर्नमेंट के पास है. यह दुनिया की सबसे शानदार इमारतों में से एक है.

अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर

सऊदी अरब के मक्का में बना अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर इस कड़ी में तीसरे नंबर पर है.

सबसे महंगी इमारत

इस टॉवर की ऊंचाई जमीन से 1972 फीट है. यह दुनिया की सबसे महंगी इमारत भी है.

इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर

चीन के शेन्जेन में बना पिंग एन इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर ऊंचाई के मामले में चौथे नंबर है.

115 फ्लोर

इस सेंटर की जमीन से ऊंचाई करीब 1900 फीट और 115 फ्लोर हैं.

लोटे वर्ल्ड टॉवर

दक्षिण कोरिया के सियोल में बना लोटे वर्ल्ड टॉवर 1,819 फीट ऊंचाई के साथ 5वें नंबर पर है.

VIEW ALL

Read Next Story