ये है वह खूबसूरत आईलैंड, जो अब हो चुका है वीरान, जानवरों का नहीं दिखता नामोनिशान

Zee News Desk
Oct 05, 2024

आईलैड

दुनिया में कई सारे ऐसे आईलैड हैं, जो देखने में, बहुत खूबसूरत हैं. 

खूबसूरत

आईलैंड का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान सी आ जाती है. समुद्र का किनारा और खूबसूरत नजारा तो देखते ही बनता है.

वीरान

आज हम आपको एक ऐसे आईलैंड के बारे में बताएंगे, जो अब वीरान हो चुका है.

स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड में एक ऐसा आईलैंड है, जो अब एकदम वीरान हो चुका है. इस आइलैंड पर कोई जीव-जंतु भी नहीं दिखते हैं.

Gruinard

इस वीरान आइलैंड का नाम Gruinard है, जो Laide और Ullapool के पास ही में स्थित है.

युद्ध

इस वजह से चर्चिल ने अपने वैज्ञानिकों को एक वेपन बनाने के लिए कहा, जो युद्ध के समय प्रयोग किया जा सके.

एंथ्रॉक्स

 ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक वेपन बनाया, जिसका नाम  एंथ्रॉक्स (anthrax) रखा।  

Gruinard

इस वेपन की  टेस्टिंग Gruinard आइलैंड पर हुई थी, जिसकी वजह से यहां की मिट्टी में  खतरनाक बीमारी के बैक्टीरिया समा गए.

बैक्टीरिया

इसी बैक्टीरिया की वजह से ही यहां कोई जीव जंतु नहीं रह पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story