इन 10 देशों में होते हैं सबसे ज्यादा Working Hours, काम करते-करते हालत हो जाती है पतली

Zee News Desk
Jun 21, 2024

इंटरनेशनल लेबर यूनियन (ILO) के अनुसार, 2024 में दुनिया में सबसे लंबे वर्किंग टाइम वाले 10 देशों की लिस्ट बनाई गई है.

मेक्सिको

मेक्सिको में हर हफ्ते औसतन 42.7 घंटे काम किया जाता है.

नाइजीरिया

यहां लोग 43.4 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.

तुर्की

तुर्की में लोग हर हफ्ते औसतन 43.7 घंटे काम करते हैं

अल्जीरिया

यहां वीकली एवरेज वर्किंग टाइम 44 घंटे का है.

चीन

चीन में लोग प्रति सप्ताह (औसतन) 45 घंटे काम करते हैं.

मिस्र

यहां 45.5 घंटे का औसत वर्किंग टाइम होता है.

बांग्लादेश

यहां के लोग 45.8 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.

भारत

अगर बात करें भारतीयों की तो वो हर हफ्ते 46 घंटे (औसतन) काम करते हैं.

पाकिस्तान

यहां के लोग औसतन हर हफ्ते एवरेज 46.6 घंटे काम करते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात

ये देश सबसे लंबे वर्किंग टाइम 52 घंटे के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है.

VIEW ALL

Read Next Story