भगवान को नहीं मानते है दुनिया के इन 5 देशों के लोग, यहां हैं नास्तिकों की संख्या सबसे ज्यादा
Zee News Desk
Aug 07, 2024
भगवान
विश्व में बहुत सारे ऐसे लोग है जो भगवान में विश्व रखते है. वो मानते है कि भगवान जैसी कोई शक्ति धरती पर है.
नास्तिक
लेकिन क्या आप जानते है कि विश्व में ऐसे कई देश है जहां लोग सबसे ज्यादा नास्तिक रहते है. वो भगवान को नहीं मानते है.
चीन
विश्व में सबसे ज्यादा नास्तिक चीन में रहते है. वर्ल्ड पॉपुलेशन सर्वे 2023 के आंकड़ो के अनुसार चीन में 91 फीसदी लोग भगवान को नहीं मानते है.
जापान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 86 फीसदी लोग भगवान को नहीं मानते है. यहां पर ज्यादतर लोग शिंतो धर्म को मानते है और इस धर्म को मानने वाले लोग भगवान में यकीन नहीं रखते है.
स्वीडन
तीसरे नंबर पर स्वीडन है. इस देश 78 फीसदी लोग किसी धर्म को नहीं मानते है और भगवान में भी विश्वास नहीं करते है.
चेक रिपब्लिक
इस लिस्ट में अगला नंबर चेक रिपब्लिक का है. जहां पर 75 फीसदी लोग भगवान को नहीं मानते है.
ब्रिटेन
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर ब्रिटेन है. यहां के 72 फीसदी लोग किसी धर्म को नहीं मानते है.