दुनिया के इन शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, लिस्ट में भारत का ये शहर भी है शामिल
Zee News Desk
Aug 28, 2024
दुनिया में हर कोई चाहता है की उसके पास अरबों रुपये हो लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के इन शहरों में सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं.
न्यूयॉर्क
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के ग्लोबल रिच लिस्ट के आंकड़ो के अनुसार इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूयॉर्क है. यहां पर कुल 119 अरबपति रहते है.
लंदन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लंदन है. यहां पर कुल 97 अरबपति रहते है.
मुंबई
तीसरे नंबर पर भारतीय शहर मुंबई है. यहां पर कुल 92 अरबपति रहते हैं.
बीजिंग
चीन का बीजिंग शहर भी इस लिस्ट में है. यहां पर कुल 91 अरबपति रहते है.
शंघाई
शंघाई भी इस लिस्ट में है, इस शहर में कुल 87 अरबपति रहते हैं.
शेन्जेन
चीनी शहर शेन्जेन इस लिस्ट में छठवें पर है. इस शहर में 84 अरबपति है.
हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग इस लिस्ट सातवें नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग है. हॉन्ग कॉन्ग में कुल 65 अरबपति रहते हैं.