ये हैं दुनिया सबसे मजबूत पासपोर्ट वाले देश, जाने भारत किस नंबर पर है

Zee News Desk
Jul 02, 2024

सिंगापुर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है.

जर्मनी

विश्व का दूसरा सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जर्मनी का है.

इटली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इटली का पासपोर्ट है.

स्पेन

मजबूत पासपोर्ट वाले देश में चौथे नंबर पर स्पेन का नाम है.

फ्रांस

फ्रांस सबसे मजबूत पासपोर्ट वाले देश की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है.

नीदरलैंड

नीदरलैंड का पासपोर्ट इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है.

फिनलैंड

फिनलैंड का पासपोर्ट दुनिया का सातवां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है.

स्वीडन

स्वीडन का इस लिस्ट में नौवां नंबर है.

नार्वे

नार्वे का पासपोर्ट शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं.

भारत किस नंबर है?

शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में भारत का पासपोर्ट 81वें नंबर पर है.

VIEW ALL

Read Next Story