ये हैं दुनिया के सबसे पुराने शहर, आज भी बरकरार है खूबसूरती

Ritika
Aug 20, 2023

शहरो की खूबसूरती

दुनिया में नए शहर तो हैं ही लेकिन पुराने शहरो की खूबसूरती की अलग ही बात है आपको बताते हैं दुनिया में कौन से हैं पुराने शहर.

सूसा

सूसा दुनिया का सबसे पुराना शहर है लेकिन इसकी खूबसूरती बेहद ही खास है ये ईरान का शहर है जिसे 6300 साल पहले बसाया गया था.

पल्वदीव

पल्वदीव एक ऐसा शहर है जो काफी साल पुराना है ये युरोप का सबसे खूबसूरत शहर है.

वाराणसी

वाराणसी तो आप जानते ही है कि ये काफी पुराना शरह है जो कि भारत के उत्तर प्रदेश में हैं.

5 हजार साल पहले

इस शहर को लगभरग 5 हजार साल पहले बनाया गया था.

बाइब्लोस

बाइब्लोस को भी सबसे पुराने शहर में गिना जाता है यह शहर लेबनान देश में है.

7 हजार साल

इस शहर को लगभग 7 हजार साल पहले बनाया गया था.

जेरिको

जेरिको की खूबसूरती देखने वाली होती है ये फिलीस्तीन में हैं.

लगभग 11 साल पहले

यह शहर लगभग 11 साल पहले बसाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story