एक ऐसा गांव जहां घर-घर मिलेंगे हवाई जहाज

Zee News Desk
Sep 29, 2023

कैलिफोर्निया के एक गांव की जिसे कैमरन एयर पार्क के नाम से जाना जाता है.

इस अनोखे गांव में आपको हर घर के बाहर एक हवाई जहाज खड़ा मिल जाएगा.

इन लोगों को ऑफिस, रेस्‍त्रां या किसी भी काम के लिए जाना होता है, तो ये हवाई जहाज से ही जाते हैं.

बता दें कि प्‍लेन को पार्क करने के लिए घर के बाहर गैराज की जगह पर हैंगर बने हैं.

यहां की सड़कें देखने में आपको रनवे की तरह नजर आएंगी. इन्‍हें इस तरह से बनाया गया है कि हवाई जहाज इन पर आसानी से चल सके.

इतना ही नहीं, गांव में मौजूद सड़कों का नाम भी विमान के नाम पर है, जैसे एक सड़क का नाम बोइंग रोड है.

कहा जाता है कि कैमरन पार्क साल 1963 में बना था. कहा जाता है कि दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान अमेरिका में हवाई पायलटों की संख्‍या काफी हो गई थी.

युद्ध के दौरान बहुत सारे एयरफील्ड भी बनाए गए, लेकिन युद्ध समाप्‍त होने के बाद इन्‍हें बंद नहीं किया गया.

बाद में इन्‍हें रेसिडेंशियल एयर पार्क के तौर पर बना दिया गया और रिटायर्ड पायलटों को यहां बसाने का फैसला किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story