इस खूबसूरत आइलैंड पर नहीं चलती गाड़ियां, लोग खच्चर-गधे की करते हैं सवारी

Arti Azad
Sep 25, 2023

Hydra Island:

आजकल एक से एक लग्जरी कारों में लोग घूमते हैं, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां कार पर बैन है. ऐसे में लोगों को रास्तों पर ट्रैफिक भी नहीं मिलता है.

कारों पर बैन

आज आपको एक ऐसे ही द्वीप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर मोटर वाहन सख्त तौर पर प्रतिबंधित है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन जगह के बारे में...

बेहद खूबसूरत है आइलैंड

यह आइलैंड ग्रीस में मौजूद है, जो बेहद ही खूबसूरत है, इसके चारों ओर आपको सफेद सड़कें ही सड़कें दिखाई देंगी, जो कि नीले पानी के साथ-साथ दूर तक जाती हैं.

प्रदूषण और शोर से रहित

ट्रैफिक से होने वाले प्रदूषण और शोर से रहित होने के कारण यह आकर्षक द्वीप वर्षों से वैसा ही बेहद खूबसूरत और यहां का आसमान साफ है.

आवागमन के लिए गधे-घोड़ों का इस्तेमाल

यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं, जो इस द्वीप की सैर करने आते हैं. अगर आप भी यहां घूमना चाहते हैं तोआपको घोड़े, खच्चर या गधे की सवारी करनी होगी.

ग्रीस हायड्रा

एजियन समुद्र में अन्य द्वीपों की तरह ग्रीस हायड्रा द्वीप भी अपनी खूबसूरती, साफ हवा और खुशबू के लिए जाना जाता है.

हॉर्न के शोर का विरोध

इस द्वीप में किसी भी तरह की गाड़ी नहीं इस्तेमाल की जाती है. यहां के लोग हॉर्न के शोर का विरोध करते हैं.

इन वाहनों को है मंजूरी

यहां के कानून में के मुताबिक केवल फायर ट्रक, कचरा ट्रक और एम्बुलेंस जैसे जरूरी वाहन ही सड़कों पर दौड़ सकते हैं.

इसलिए रहता है शांत माहौल...

इस आयलैंड पर तकरीबन 2500 लोग रहते हैं, यहां पर सिर्फ घोड़े और गधे पर बैठाकर एक से दूसरी जगह ले जाया जाएगा, जिसके कारण यहां का माहौल हमेशा शांत रहता है.

पारंपरिक पत्थरों से निर्मित

हायड्रा द्वीप पर घरों को पारंपरिक पत्थरों से बनाया गया है, यहां की अन्य प्राचीन कलाएं पूरे विश्व में मशहूर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story