दुनिया की ये अनोखी जगहें, जिन्हें देख, आंखों पर नहीं होगा यकीन

Zee News Desk
Jul 08, 2024

पूरे वर्ल्ड में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां लोग घूमनें जाते हैं.

लेकिन इस धरती पर कई जगह ऐसी भी हैं जिनकी खूबसूरती का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.

धरती पर कई जगह ऐसी भी हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है कि ये हकीकत है या सपना.

ब्लड लेक, रूस

ये लेक रेड कलर की दिखाई देती है. इसे देखकर लगता है जैसे खून की नदी बह रही हो, जिसे पर यकीन करना बेहद मुश्किल होता है.

वुहान लाइट रेल, चीन

यहां टेक्नोलॉजी और नेचर का गजब का कॉबिनेशन देखने को मिलता है. पहाड़ों के बीच ऊंचाई पर चलती ट्रेन इस जगह को और खूबसूरत बनाती है.

नीदरलैंड का एम्सटर्डम शहर

ये शहर अपने अनोखे डिजाइन के लिए वर्ल्ड फेमस है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं.

सालार दे उयूनी

बोलीविया में ये जगह लगभग 12,000 फीट ऊंचाई पर है, नमक की सफेद चादर से घिरी ये जगह बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है.

डानाकिल डिप्रेशन, इथियोपिया

ऐसा माना जाता है कि एलियंस अगर पृथ्वी पर मौजूद हैं, तो वे यहीं रहते हैं. साथ ही ये जगह धरती की सबसे गर्म जगहों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story