अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान से क्या-क्या चुरा ले गए पत्रकार?

(Photos : Agencies)

Deepak Verma
Apr 01, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आधिकारिक विमान Air Force One में खूब चोरियां हो रही हैं.

सामान नदारद

फरवरी में बाइडेन की यात्रा के बाद जब एयरफोर्स वन की इन्वेंट्री चेक की गई तो काफी सारा सामान गायब मिला.

क्या-क्या चोरी?

एयरफोर्स वन से ब्रांडेड पिलो कवर्स, चश्‍मों और गोल्‍ड-रिम्ड प्‍लेटों की चोरी ने व्हाइट हाउस के कान खड़े कर दिए हैं.

कौन ले गया?

एयरफोर्स वन से सामान चोरी करने का आरोप लगा है राष्ट्रपति के साथ सफर करने वाले मीडिया रिपोर्टर्स पर.

मिली वार्निंग

व्‍हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों को ताकीद की गई है कि वे बाइडेन के प्लेन से सामान लेकर न जाएं.

'एयरफोर्स वन' आसमान में उड़ता किला है जिसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ऑफिस की तरह यूज करते हैं.

कहां बैठते हैं पत्रकार ?

राष्ट्रपति एयरफोर्स वन के अगले हिस्से में बैठते हैं. पत्रकारों को विमान के पिछले हिस्से में बिठाया जाता है.

कितना बड़ा?

'एयरफोर्स वन' विमान के भीतर तीन फ्लोर हैं जिनका टोटल एरिया 4,000 वर्ग फीट है.

तमाम सुविधाएं

'एयरफोर्स वन' के भीतर राष्‍ट्रपति के लिए खास सुइट, ऑपरेशन टेबल के साथ पूरा मेडिकल स्टेशन, कॉन्‍फ्रेंस और डाइनिंग रूम भी है.

'उड़ता होटल'

'एयरफोर्स वन' के किचन में एक साथ 100 लोगों का खाना बन सकता है. इसमें प्रेस, VIPs, सिक्‍योरिटी और सचिवालय स्टाफ के लिए अलग स्‍पेस है.

'चलता-फिरता किला'

'एयरफोर्स वन' एक तरह का मिलिट्री एयरक्राफ्ट है जो हवाई हमले झेल सकता है. इस हवा में उड़ते हुए रिफ्यूल किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story