परमाणु बम फटा तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाईं खौफनाक फोटोज

Rachit Kumar
Jun 21, 2024

दुनिया में परमाणु युद्ध की धमकी अकसर दी जाती रही है. चाहे वो रूस हो या पाकिस्तान.

लेकिन अगर कभी दुनिया में एटमी युद्ध छिड़ जाए तो नजारा कैसा होगा. AI ने इसकी कुछ तस्वीरें दिखाई हैं.

ICAN की रिपोर्ट के मुताबिक, एक एटम बम ही पल भर में लाखों लोगों की जिंदगी ले लेगा.

अगर 10 या फिर सैकड़ों बम गिराए गए तो करोड़ों लोग मौत के मुंह में चले जाएंगे. साथ ही पृथ्वी का क्लाइमेट सिस्टम भी बिगड़ जाएगा.

रूस और अमेरिका के बीच एटमी युद्ध होता है और 500 न्यूक्लियर बम गिराए जाते हैं तो आधे घंटे में 10 करोड़ लोग मर जाएंगे.

किसी जंग में अगर दुनिया के 1% से भी कम एटमी हथियारों का उपयोग हुआ तो 2 अरब लोग भुखमरी से भी मर सकते हैं.

जिस देश पर बम गिरेगा, वहां का हेल्थ केयर सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा और घायलों को भी बचाया नहीं जा सकेगा. इसके अलावा खेती लायक जमीन भी नहीं बचेगी.

जब परमाणु बम गिरता है, जो जोर का धमाका होता है, लोगों की चमड़ी जलकर गिरने लगती है और चारों ओर रोते-बिलखते लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं.

परमाणु बम का असर दशकों बाद तक दिखाई देता है. शारीरिक और मानसिक रूप से लोग विकलांग हो जाते हैं और उसका कोई इलाज नहीं हो पाता. पीढ़ियों तक इसका जापान में असर दिख चुका है.

अगर हिरोशिमा के साइज वाले 100 परमाणु बम गिराए जाते हैं तो पृथ्वी का तापमान तेजी से गिरेगा. क्योंकि धुआं सतह पर जम जाएगा और सूरज की किरणें 10 प्रतिशत जगहों पर नहीं पहुंचेंगी.

इसके अलावा एटमी युद्ध के बाद दुनिया के कई इलाकों में बारिश भी नहीं होगी. पूरी दुनिया की बारिश में 45 प्रतिशत की गिरावट आएगी.

धरती का तापमान -7 से -8 तक पहुंच जाएगा. हिम युग के वक्त धरती का तापमान -5 डिग्री सेल्सियस था. यानी धरती 18 हजार साल पीछे चली जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story