दुनिया का एकमात्र देश, जहां नहीं है एक भी नदी!

Zee News Desk
Jul 05, 2023

अधिकतर देशों का पीने का पानी का बड़ा हिस्सा नदियों के पानी से पूरा होता है.

लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां एक भी नदी नहीं है. इस देश का नाम सऊदी अरब है.

यहां एक भी नदी या झील मौजूद नहीं है, लेकिन फिर भी ये कंट्री सम्पन्न देशों में आती है.

सऊदी अरब देश में बारिश भी न के ही बराबर होती है. सऊदी को पानी पर काफी ज्यादा खर्च करना पड़ जाता है.

असल में सऊदी अरब अब ज्यादातर भूमिगत जल पर ही निर्भर है. यहां भूमिगत जल भी जल्दी खत्म हो जाएगा.

सऊदी अरब में समुद्र के पानी को पीने लायक बनाकर इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि ये प्रक्रिया काफी महंगी पड़ती है.

सऊदी अरब नदी न होने के बाद भी देश दो और समुद्र से घिरा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story