चीन में अचानक क्यों बढ़ी शादियां? आप जानते हैं यह सीक्रेट

(All Photos : Playground AI)

Deepak Verma
Mar 19, 2024

बढ़ीं शादियां

चीन में शादी करने वाले जोड़ों की संख्या नौ साल में पहली बार बढ़ी है. क्‍या आप जानते हैं इसकी वजह क्‍या है?

आया उछाल

2023 में नवविवाहित जोड़ों की संख्‍या 76.8 लाख थी जो पिछले साल के मुकाबले 12.4% ज्‍यादा है.

एक उम्मीद

चीन की सरकार को उम्मीद है कि शादियों की संख्या बढ़ने से जन्‍म-दर में इजाफा होगा.

आपको शायद पता हो कि चीन, दुनिया के सबसे कम बर्थ रेट वाले देशों में से एक है.

'वन चाइल्ड'

बढ़ती आबादी पर काबू के लिए चीन ने 1980s में 'वन चाइल्ड' पॉलिसी लागू की थी.

बदली पॉलिसी

2015 में चीन ने 'वन चाइल्ड' पॉलिसी वापस ले ली थी. 2021 में कपल्‍स को तीन बच्‍चे पैदा करने की इजाजत दे दी गई.

बूढ़ा चीन

चीन की आबादी लगातार बूढ़ी हो रही है. अगले दशक तक, करीब 30 करोड़ चीनियों के रिटायर होने की संभावना है.

राहत भरी खबर

चीन में आर्थिक सुस्ती के चलते लोग सिंगल रहना ही पसंद कर रहे थे. नए डेटा से सरकार ने राहत की सांस ली होगी.

VIEW ALL

Read Next Story