दुनिया में ऐसे तो कई खतरनाक सांप है, जिसका नाम किंग कोबरा का है.

Aug 18, 2023

लेकिन किंग कोबरा से भी खतरनाक एक सांप है जो किंग कोबरा को मात देता है.

इनलैंड ताइपन दुनिया का सबसे जहरीला सांप है.

इस सांप के काटने से इसके जहर से 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है.

ये सांप ऑस्ट्रलिया के जंगलों में पाया जाता है. लोग इस सांप से काफी दूरी बनाकर रखते हैं.

इनलैंड ताइपन अगर किसी को काटता है तो इस सांप में से करीब 110 एमजी जहर निकलता है.

इतने जहर से कई लोगों की मौत हो सकती है.

इनलैंड ताइपन को दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा गया है.

दुनिया में सांप की अगर प्रजातियों की बात करें तो करीब 600 प्रजातियां हैं.

ये है दुनिया का सबसे जहरीला सांप.

VIEW ALL

Read Next Story